Business Ideas11 सदाबहार गांव में चलने वाले बिजनेस आइडिया | Best Village Business...

11 सदाबहार गांव में चलने वाले बिजनेस आइडिया | Best Village Business Ideas in hindi

Best Village Business Ideas in hindi: बिजनेस आज केवल बड़े शहरों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि मौजूदा दौर में बिजनेस जैसा घटक छोटे शहरों से लेकर गांवों तक में भी अच्छी तरह से फैल चुका है. बढ़ती मंहगाई के कारण शहरों में बिजनेस स्थापित करने के क्षेत्र में लगातार प्रतिस्पर्धा की बढ़ोत्तरी होने के कारण शहरों में खुद का बिजनेस करने के लिए कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.

वहीं अगर भारत के ग्रामीण क्षेत्रों की बात की जाए तो शहरों की अपेक्षा गांव में किसी भी बिजनेस को स्थापित करना थोड़ा आसान है और साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में व्यवसाय के सफल होने की सम्भावना शहरों की अपेक्षा भी अधिक होती है. और वैसे भी कोविड के बाद अधिकतर नए उद्यमी अपने नए उद्यमों की शुरुआत ग्रामीण क्षेत्रों से सटे स्थानों से करना अधिक पसंद कर रहे हैं.

गांव-में-चलने-वाले-बिजनेस-आइडिया-Best-Village-Business-Ideas

इसी क्रम में आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपके साथ कुछ best village business ideas के बारे में विस्तृत चर्चा करने जा रहे हैं, जिन्हें गांव में बहुत ही आसानी से और सीमित लागत लगाकर शुरू किया जा सकता है, साथ ही जिनका स्कोप गांव में धीरे-धीरे बढ़ता भी जा रहा है.

असल में ये कारोबार गांव में चलने वाले वे सदाबहार बिजनेस आईडिया हैं, जिनकी कभी भी मांग कम नहीं होती. तो आइये शुरू करते है, पर इससे पहले हम शुरू करें, किसी भी business ideas को अपनाने से पहले क्या करना जरूरी होता है? यह जानना भी आवश्यक है-

Table of Content

किसी भी village business ideas को अपनाने से पहले क्या करें-

देखिये किसी भी गांव आधारित बिजनेस आईडिया में निवेश करने से पहले आपको कारोबार के कुछ बिंदुओं को गहनता से समझने की आवश्यकता है. जिससे आपको गांव में बिज़नेस कैसे करना है इसका तरीका समझने में आसानी हो जाएगी और आप अपने गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस की तरफ तेज़ी से बढ़ जाएंगे. आइये जानते हैं वो कौन से बिंदु हैं- 

  1. गांव की मार्केट को परखने व आंकलन लगाने का प्रयास करें.
  2. ग्रामीण लोगों की मांग और उत्पाद की खपत का गहनता से आंकलन करें.
  3. खपत के मुताबिक लागत का आंकलन करें.
  4. ऐसे स्थान का चयन करें, जहां आवागमन में सुगमता हो.
  5. गांव क्षेत्र में नाम आदि का विशेष महत्व होता है, इसलिए बिज़नेस के नाम का चयन सरल होना चाहिए.
  6. व्यवसाय का पंजीकरण करवाना सबसे महत्वपूर्ण घटक है.

इन सब घटकों पर विचार कर आप अपने गांव में एक सफल बिजनेस की नींव रख सकते है. साथ ही शुरूआती स्तर पर कमाई की भी शुरुआत कर सकते हैं.

अब आइये गांव में चलने वाले सदाबहार बिजनेस आईडिया पर चर्चा करते हैं-

डायग्नोस्टिक सेंटर (Diagnostic Center)-

पैथोलॉजी लैब या डायग्नोस्टिक सेंटर छोटे शहरों में वास्तविक लाभदायक व्यवसाय बन गए हैं. अमूमन डॉक्टर मरीजों की बीमारियों का चिकित्सकीय परीक्षण जैसे रक्त परीक्षण, मूत्र परीक्षण आदि के लिए कहते हैं. ये सभी चिकित्सकीय परीक्षण एक पैथोलॉजी लैब में किए जाते हैं. 

आप अपने गांव में सभी चिकित्सकीय परीक्षण के लिए एक डायग्नोस्टिक सेंटर/पैथोलॉजी लैब/प्रयोगशाला स्थापित कर सकते हैं जिसकी शुरुआत करने के लिए प्रारंभिक निवेश और संचालित करने के लिए लैब लाइसेंस लेना जरूरी है. डायग्नोस्टिक सेंटर/पैथोलॉजी लैब शुरू करने के लिए बैंकों के माध्यम से आसानी से ऋण/लोन भी मिल जाता है.

एक बार डायग्नोस्टिक सेंटर/पैथोलॉजी लैब स्थापित होने के बाद आप आजीवन अच्छी आय अर्जित कर सकते हैं और गांव के लिहाज से यह एक अच्छी आय देने वाला बिजनेस आईडिया है. साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वालों के लिए डायग्नोस्टिक सेंटर/पैथोलॉजी लैब एक आवश्यक सुविधा भी मुहैया कराती है.

असल में डायग्नोस्टिक सेंटर/पैथोलॉजी लैब एक आपात कालीन मेडिकल सेवा के अंतर्गत भी आती है, जिसका महत्व कोरोना समय में सबसे अधिक दिखाई दिया था.

खाद, कीटनाशक और बीज भंडार की दुकान (Fertilizer, Pesticide and Seed Store)-

एक कारोबार जो वास्तव में ग्रामीण क्षेत्रों/गांवों में (best village business ideas) अच्छे से फल-फूल सकता है, वह है खाद, कीटनाशक और बीज भंडार की दुकान. आप जानते ही हैं कि ग्रामीण क्षेत्र कृषि आधारित क्षेत्र होता है, यहां किसानों को फसल बोने के लिए बीज, कीटों से संरक्षित रखने के लिए कीटनाशक व उत्पादन बढ़ाने के लिए खाद जैसी चीजों की हमेशा जरूरत होती है.

इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए न्यूनतम पूंजी की आवश्यकता होती है, साथ ही सरकार की ओर से कुछ सब्सिडी भी दी जाती है. यदि आप जानते हैं कि स्थानीय सामग्री जैसे कि घरेलू कचरे व जानवरों के अपशिष्ट से रसायन से मुक्त खाद (वर्मी कम्पोस्ट) कैसे बनाई जाती है.

खाद, कीटनाशक और बीज भंडार की दुकान के व्यवसाय से एक अच्छी आय पैदा की जा सकती है. यह व्यवसाय गांव में चलने वाला एक सदाबहार बिजनेस आईडिया में से एक है, जो निश्चित रूप से लंबी अवधि तक मुनाफा देता है. तो सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी का उपयोग करें और अपने खाद, कीटनाशक और बीज भंडार की दुकान बिजनेस की शुरुआत करें.

जैविक खेती (Organic farming)-

कोरोना के बाद से ही अधिकतर लोग कीटनाशक स्प्रे और किसी भी प्रकार के हानिकारक रसायनों से मुक्त जैविक खाद्य पदार्थों (सब्जियों/फलों) का सेवन करना अधिक पसंद करने लगे हैं. जिस कारण जैविक खेती का महत्व काफी बढ़ता जा रहा है.  

जैविक खेती के तहत अधिकतर गांवों में अब फल और सब्जियां प्राकृतिक तरीके से उगाई जाती हैं, जो रासायनिक/विषाक्त पदार्थों से मुक्त होती हैं. इसलिए ग्रामीण क्षेत्रों में जैविक खेती एक बहुत अच्छा और तगड़े मुनाफे वाला बिजनेस आईडिया बनता जा रहा है.

इस लाभदायक village business ideas- ऑर्गेनिक खेती को शुरू करने के लिए कई अपनी नौकरी भी छोड़ चुके हैं. YouTube पर आपको कई ऐसे उद्यमी मिल जाएंगे जिन्होंने नौकरी छोड़कर जैविक खेती को पूरी तरह से अपना लिया है.

जैविक खेती! शुरुआत के कम से कम 02 वर्षों में अधिक लाभ नहीं देती, लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता है और आपकी आने फसलें जैसे- फल और सब्जियों की उपज दो से चार और कभी-कभी तो 10 गुनी तक हो जाती हैं. इस ऑर्गेनिक कृषि उत्पादों जैसे- फल और सब्जियों को बेचकर एक अच्छी आय बना सकते हैं. 

फूल व्यवसाय (Flower Business)-

बड़े स्तर पर फूलों की मांग दैनिक पूजा-पाठ के अलावा शादियों, समारोहों, धार्मिक अनुष्ठानों में सबसे अधिक होती है. इसलिए एक फूल वाले के रूप में व्यवसाय शुरू करना आपके लिए एक अच्छा मुनाफा कमाने का बिजनेस आईडिया साबित हो सकता है.

फूल व्यवसाय की शुरुआत करने के लिए आपको मुख्य रूप से दो आवश्यक घटकों पर विचार करने की आवश्यकता है-

  1. फूलों की निरंतर आपूर्ति और
  2. समय पर डिलीवरी.

उपरोक्त दोनों घटक आपके फूल व्यवसाय को सफल बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण घटक है. गाँव में फूल व्यवसाय शुरू करने के लिए कम से कम 5000 रूपये निवेश की आवश्यकता है. साथ ही दुकान/स्टाल आदि स्थापित करने में अलग से स्थानीय दरों के अनुसार लागत बढ़ सकती है.

मोबाइल फोन और एक्सेसरीज स्टोर (Mobile Phones & Accessories Stores)-

आज मोबाइल फोन हर इंसान की प्राथमिक जरूरत में से एक है फिर चाहे वह इंसान शहर का निवासी हो अथवा  ग्रामीण क्षेत्र में निवास करता हो. ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे ज्यादा मांग में रहने वाले कारोबार की बात की जाए तो मोबाइल फोन और एक्सेसरीज स्टोर जैसा बिजनेस आईडिया आज अपने चरम पर है.

गांव में इस बिजनेस को स्थापित करने में कम निवेश करना पड़ता है क्योंकि आप केवल उन्हीं वस्तुओं को रखते हैं जिनका उपयोग और जिनकी मांग की जाती है. ग्रामीण क्षेत्र में अधिकांश लोग उच्च तकनीक की नहीं बल्कि बुनियादी सेवाओं को ध्यान में रखकर अपने फोन का चयन करते है. 

यदि आप गांव में चलने वाले सदाबहार बिजनेस आईडिया (village business ideas) की तलास में हैं तो मोबाइल फोन और एक्सेसरीज स्टोर बिजनेस को आप बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट में आसानी से शुरू कर सकते हैं. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको बस ऐसे स्थान का चयन करने की आवश्यकता है, जहां पर आवागमन आसानी से होता हो. हाट बाजार व नुक्कड़ सबसे उपयुक्त स्थान माने जाते हैं.

मोबाइल फोन एक्सेसरीज के तौर पर फोन कवर, USB cable, ईयरफोन, मोबाइल बैटरी, चार्जर आदि की भी गांव में अधिक मांग बनी ही रहती है. शुरूआती स्तर पर मोबाइल फोन और एक्सेसरीज स्टोर बिजनेस में रिटर्न मध्यम स्तर का मिलता है,

लेकिन जैसे-जैसे आप पुराने होते जाते हैं आपका मुनाफा भी समय के साथ बढ़ता जाता है. यह बिजनेस आईडिया ऐसे  गाँवों के लिए एक आदर्श व्यवसायिक विचार है जहाँ मोबाइल की दुकानें कम हैं या हैं ही नहीं.

पशुपालन (Animal Husbandry)-

जैविक खेती के साथ-साथ पशुपालन जैसे- मवेशी, मुर्गीपालन, मछली पालन, बकरी/भेड़ पालन व केकड़ा पालन भी एक अच्छा और लाभदायक व्यवसाय है. पशुपालन में निवेश ज्यादातर जानवरों को खरीदने और उन्हें खिलाने (पशु आहार) व स्वस्थ्य रखने में होता है.

साथ ही यदि आप चरणबद्ध तरीके से पशुधन की खेती करते हैं तो परिणाम में पशुपालन व्यवसाय कई गुना बढ़ जाता है, साथ ही इसमें मुनाफा भी अमूमन तीन तरफ़ा लिया जा सकता है. मसलन-

  1. मवेशियों का दूध बेचकर
  2. पशुधन अपशिष्ट से जैविक खाद बनाकर
  3. पशुधन की बिक्री कर

गांवों के लिए पशुपालन का कारोबार सबसे अच्छे और लाभदायक व्यवसाय अवसरों में से एक है जिसे कोई भी कर सकता है. पूरे जोश के साथ पशुपालन व्यवसाय शुरू करने वाले नए उद्यमियों को इस व्यवसाय पर गहनता से आंकलन करने की आवश्यकता है.

इस व्यवसाय को सीमित लागत के साथ बड़ी ही सहजता से कोई भी शुरू कर सकता है, गांव में चलने वाले सदाबहार बिजनेस आईडिया के तहत पशुपालन एक लाभदायक और अच्छे रिटर्न देने वाला कारोबार है,

छोटे स्तर के मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस (Small Scale Manufacturing Business)-

गांव में बहुत सारे मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस को विकसित करने की सम्भावना हमेशा बनी ही रहती है, जिनकी शुरुआत छोटे स्तर से कर तगड़ा लाभ कमाया जा सकता है. यहाँ हम उन उत्पादों की चर्चा कर रहे है, जिनका निर्माण करने के लिए गांव में कच्चा माल सरलता से उपलब्ध होता है.

जैसे कृषि अपशिष्ट (पराली, गन्ना बैगास) से बने डिस्पोजेबल पेपर कप, प्लेट, पेपर बैग आदि एक अच्छा व्यवसायिक विचार हो सकते हैं क्योंकि ये उत्पाद बाजार में हमेशा ही उच्च मांग में होती हैं.

चटाई निर्माण, हैंडमेड पापड़ निर्माण, गुड़ निर्माण के अलावा कई अन्य. गांवों में छोटे स्तर के मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस स्थापित करने के लिए बड़े निवेश की आवश्यकता नहीं होती है,

ज्यादातर पूंजी सस्ते कच्चे माल और संसाधनों जैसे मशीनरी में निवेश की जाती है जो ऋण और सब्सिडी के साथ आसानी से उपलब्ध हो जाती है. आप किसानों समूह की मदद से कच्चे माल की व्यवस्था कर अथवा करवा सकते हैं.

हथकरघा व कृषि अपशिष्ट से बने उत्पादों को आस-पास के शहरों की दुकानों पर बेचा जा सकता है. दैनिक उपयोग के अलावा शादी समारोह व पार्टियों के साथ कई बड़े रेस्टोरेंट में भी इन उत्पादों की तीव्र मांग होती है.

गांव आधारित किसी भी व्यवसाय को फलने-फूलने के लिए एक घटक सबसे अहम होता है और वो है निर्मित उत्पाद की समय पर डिलीवरी किया जाना.

कोल्ड स्टोरेज व्यवसाय (Cold Storage Business)-

कोल्ड स्टोरेज गांव के लिए सबसे अच्छा बिजनेस आइडिया है. आमतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में कोल्ड स्टोरेज की सुविधा न होने के कारण अधिकतर फ्रेश सब्जियां व फल आसानी से खराब हो जाते हैं और किसानों को अपनी मेहनत/फसल काटने के बाद नुकसान उठाना पड़ता है.

ऐसे में गांवों में रहने वाले ग्रामीणों के लिए कोल्ड स्टोरेज की सुविधा वास्तव में उनके लिए बहुत लाभदायक सिद्ध हो सकती है. ताकि उनके द्वारा जो कुछ भी उगाया गया जाए उसे लम्बी अवधि तक संरक्षित किया जा सके.

कृषि उत्पादों को संरक्षित करने के उद्देश्य से कोल्ड स्टोरेज स्थापित करने के लिए, प्रारंभिक स्तर पर थोड़ी अधिक पूंजी निवेश की आवश्यकता होती है, इसे स्थापित करने के लिए आप किसी भी सरकारी अथवा प्राइवेट बैक से ऋण/लोन लेकर भी कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें- ड्रैगन फ्रूट की खेती कैसे करें

कोल्ड स्टोरेज की सुविधा प्रदान करने वाले business idea में रिटर्न मिलना निश्चित/निर्धारित होता है, यदि आपको कोल्ड स्टोरेज व्यवसाय से अच्छी आय बनानी है तो बड़े स्तर के कोल्ड स्टोरेज ही स्थापित करें. ताकि बड़े पैमाने पर आप कृषि उत्पादों का संरक्षण कर अच्छा मुनाफा बना पाएं.

शिक्षण संस्थान स्थापित करना (Establish Educational Institutions)-

स्कूल और कॉलेज कहीं भी स्थापित करना एक लाभदायक और सफल व्यवसाय में से एक हैं यदि आपके द्वारा प्रदान की जाने वाली शिक्षा गुणवत्तापूर्ण है तो निशिचत ही आप अपने शिक्षण संस्थान से वास्तव में बहुत आय प्राप्त कर सकते हैं.

मौजूदा दौर में आप देख ही रहे होंगे कि शिक्षा को व्यापारिक घटक के रूप में माना जाता है. ऐसे में यदि आप गांव में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का विस्तार करने में सहयोग देते हैं तो मुनाफा तो आप बैठे-बैठे ही कमा लेंगे.

गांव में शिक्षण संस्थान (स्कूल और कॉलेज बनाने के लिए) स्थापित करने के लिए अधिकतर बैंक भी ऋण/लोन आसानी से प्रदान करते हैं और एक बार स्थापित होने के बाद आप जीवन भर अपने निवेश पर अच्छे रिटर्न का आनंद ले सकते हैं. 

गांव-में-चलने-वाले-बिजनेस-आइडिया-training-center-Best-Village-Business-Ideas-

देखा जाए तो village business ideas के तहत education center स्थापित करना सबसे सफल उद्यमों में से एक है और मौजूदा दौर गुणवत्तापूर्ण शिक्षण संस्थान की आवश्यकता भी है.

क्या गांव में व्यवसाय खोलने अथवा उद्यम स्थापित करने के लिए मुझे किन तथ्यों पर ध्यान देना जरूरी है?

आप द्वारा शुरू किए जा रहे उद्यम/व्यवसाय को सफल बनाने के लिए सबसे पहले व्यवसाय का पंजीकरण और परमिट की आवश्यकता है. इसके अलावा मार्केट पर गहन शोध करना व मार्केटिंग और विज्ञापन जैसे घटकों को डिमांड के आधार पर समझना भी महत्वपूर्ण चरण है.

कौशल विकास केंद्र (Skill Development Center)-

गांवों में शिक्षण संस्थानों के साथ-साथ कौशल विकास केन्द्रों की भी जरूरत अब बढ़ने लगी है. कौशल विकास कक्षाओं में स्थानीय घटकों की समस्याओं के निवारण के अलावा उन घटकों पर काम किया जाता है, जिससे ग्रामीणों की आय को बढाया जा सके.

व्यवसायिक स्तर पर कैसे उत्पादों का निर्माण किया जाता है, साथ ही बाजार में उन निर्मित उत्पादों की बिक्री कैसे की जाए, इन सभी का प्रशिक्षण/training के साथ ग्रामीणों की योग्यताओं का उच्च स्तर पर विकास करना ही कौशल विकास केंद्र द्वारा किया जाता है.

कृषि उत्पादों से जूट के बैग और खाद्य पदार्थ जैसे अचार, जैम या पैक किए हुए स्नैक्स जैसे बाजरा पाउडर और नूडल्स आदि बनाना के अलावा कृषि वेस्ट से उत्पाद निर्माण का प्रशिक्षण शामिल हो सकता है.

यदि आपमें वास्तव में पढ़ाने/हुनर सीखाने की क्षमता है तो आप ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले योवाओं, महिलाओं व पुरुषों को ऐसी चीजें बनाने का हुनर ​​सिखा सकते हैं जिनसे वे अपने जीवन को सही दिशा दिखा सकें.

चूंकि यह व्यवसाय समाज सेवा के अंतर्गत भी आता है, इसलिए हुनर सीखाने की एवज में आप न्यूनतम से न्यूनतम प्रशिक्षण शुल्क प्रति प्रतिभागी से ले सकते हैं.

पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ.)

सबसे लोकप्रिय गांव में चलने वाले बिजनेस आईडिया (village business ideas) कौन से हैं?

अमूमन गांवों में लगभग हर तरह के बिजनेस को स्थापित कर मुनाफा कमाया जा सकता है. मौजूदा समय के मुताबिक गांव में trending business ideas हैं- खाद्य वितरण सेवाएं (कैटरिंग बिजनेस), विपणन (मार्केटिंग) एवं विज्ञापन कारोबार, सहायक सेवाएं, गृह आयोजन सेवाएं, पालतू जानवरों की सेवाएं, गृह निर्माण/निरीक्षण/मरम्मत सेवाएं, कार्यक्रम की योजना बनाना, खुदरा बुटीक और ट्यूशन सेवाएं आदि.

गांव में व्यवसाय शुरू करने के लिए सरकार से कौन सी सुविधा मिल सकती है?

गांवों में कारोबार/उद्यम स्थापित करने के लिए स्थानीय निकाय, राज्य सरकार व केंद्र सरकार द्वारा अनुदान, ऋण, सहकारी कार्यक्रम, उद्यम पूंजी और परामर्श कार्यक्रम शामिल है.

गांव में बिजनेस शुरू करते समय मुझे किन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है?

गांव हो या फिर शहर लगभग हर एक कारोबारी/उद्यमी को व्यवसाय के शुरूआती चरण में ग्राहक खोजने में कठिनाई, सीमित संसाधन और बड़ी कंपनियों से प्रतिस्पर्धा जैसी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है.

क्या गांव में बिजनेस स्टार्टअप्स करने के लिए फंडिंग हासिल करना मुश्किल है?

जी नहीं! भारत सरकार द्वारा स्टार्टअप इंडिया, standup india, मुद्रा लोन योजना और PMEGP स्कीमों द्वारा फंडिंग आसानी से प्राप्त की जा सकती है, फंडिंग प्राप्त करने के लिए आपको अपने उद्यम की विस्तृत कार्ययोजना (business plan) बनाकर किसी भी सरकारी अथवा प्राइवेट बैंक से संपर्क करने की आवश्यकता है.

क्या सोशल मीडिया गांव के व्यवसाय के लिए अच्छी मार्केटिंग रणीनीति हो सकती है?

यह निर्भर करता है कि आपके द्वारा निर्मित उत्पाद की खपत गांव में अधिक है अथवा शहर में. वैसे इंटरनेट में आयी क्रांति के बाद गांव में भी इंटरनेट की खपत काफी बढ़ चुकी है. प्रारंभिक स्तर पर सोशल मीडिया व google my business के तहत मार्केटिंग अवश्य करनी चाहिए.

इससे ब्रांड जागरूकता पैदा करने और संभावित ग्राहकों के साथ जुड़ने का एक शानदार मौका मिलता है. लक्षित आकर्षक विज्ञापनों का उपयोग करने से उत्पाद की बिक्री बढ़ाने और ग्राहकों के साथ संबंध बनाने में मदद मिलती है.

स्टाल लगाकर सामान बिक्री-

आप जानते ही हैं कि बिजनेस में पैसा कमाना हर किसी का एक मात्र लक्ष्य होता है. दुनिया के और देशों की अपेक्षा सबसे अधिक उत्सव भारत में ही मनाये जाते हैं. इन उत्सवों में सामान की खरीद-फरोख्त अधिकतर स्टाल लगाकर होती है.

असल में स्टाल लगाना एक तरह से अपने बिजनेस का विस्तार ही है, जिसमें लागत बहुत कम और मुनाफा बहुत तगड़ा होता है. city business idea या village business ideas के तौर पर स्टाल लगाकर सामान बिक्री करना हर किसी के लिए एक profitable evergreen business idea है.

स्टाल लगाने में लागत नाम मात्र और क्षणिक होती है, जबकि मुनाफा ऊंचा और अस्थिर होता है. व्यवसायिक दृष्टी से स्टाल लगाकर सामान बिक्री करने का बिजनेस आईडिया सबसे सफल और मार्केटिंग की कारगर युक्ति है.

अंत में-

हमारा उद्देश्य उन इच्छुक उम्मीदवारों, उद्यमियों, व्यवसायियों, व्यापारियों और कारोबारियों को बेहतर से बेहतरीन जानकारी प्रदान करना है, जो अपने बिजनेस की एक बेहतर रणनीति बनाकर अपने व्यवसाय को उच्च से उच्चतम शिखर तक पहुंचने के इच्छुक हैं और अपने निर्मित उत्पाद अथवा सेवा से अच्छा मुनाफा भी कमाना चाहते हैं.

नोट- किसी भी बिजनेस/मार्केटिंग/विज्ञापन को शुरू करने से पहले वांछित कारोबार की बाजार/मार्केट रिसर्च एवं उपलब्धता का आंकलन अनिवार्य रूप से अवश्य करें. ऐसा करने से आपक बिजनेस के तहत आने वाले जोखिम और दिक्कतों का सामना करने में आसानी हो जाएगी और की गई रिसर्च के आधार पर डिमांड के अनुरूप आप अपने बिजनेस को अच्छे से विस्तारित भी कर पाएंगे.

आशा है इस लेख “गांव में चलने वाले सदाबहार बिजनेस आईडिया” से गांव में अपना उद्यम स्थापित करने व village business ideas से सम्बंधित प्रश्नों का समाधान और startup से सम्बंधित जानकारी जरूर मिली होगी, साथ ही… यदि कुछ पूछना चाहते हों तो कृपया comment box में जरूर लिखें. लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों व जरूरतमंदों के साथ share करना न भूलें. अभी तक के लिए इतना ही-

“शुभकामनाएं आपके कामयाब और सफल व्यापारिक भविष्य के लिए.”

धन्यवाद!

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular