[2025] 12 Unique Business Ideas with Low Investment

12 Unique business ideas with Low investment | कम लागत वाले बिजनेस आइडियाज | Low Investment Business Ideas 2025 | कम लागत में ज्यादा मुनाफा देने वाले बिजनेस | Business ideas In Hindi with low investment | Low Investment High Profit Business Idea | Home Business Ideas in Hindi 2025 | Unique best business ideas to make money

यदि आप भविष्य में अमीर होने की चाह रखते हैं, तो निश्चित ही आपको बिजनेस के क्षेत्र में आना चाहिए. और वैसे भी दुनिया के शीर्ष अमीर जो आज बने हैं वे सभी अपने बिजनेस की बदौलत ही बने हैं. तो प्रश्न यहाँ पर यह है कि कौन से ऐसे unique business ideas हैं, जिनकी शुरुआत कम लागत (low investment) में की जा सकती है?

साथ ही इन business ideas को पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज के तौर पर भी अपनाकर तगड़ा मुनाफा भी आसानी से बनाया जा सकता हो? आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपके साथ ऐसे ही कुछ धमाकेदार unique business ideas के बारे में विस्तार से जानकारी share करने जा रहे हैं.

इससे पहले हम पोस्ट में आगे बढ़ें, कारोबारी जीवन से जुडी कुछ अहम बातों पर चर्चा करनी जरूरी है. जिससे आपको अपनी शुरूआत करने में सहूलियत हो और आप वो हांसिल कर पायें, जिसकी आपको चाह है-

  1. किसी भी कारोबार को शुरू करने में सबसे कठिन समस्या जो देखने को मिलती है, वह है बिजनेस की नींव रखने वाला पहला कदम उठाना. अक्सर नए व इच्छुक उद्यमियों को इस समस्या का सामना करना पड़ता है. इसका समाधान यह है कि आप अपने वांछित बिजनेस का विश्लेषण कर तथ्यात्मक जानकारी करें, उसके बाद ही बिजनेस में निवेश करें.
  2. बिजनेस में फेल (business failure) होने का डर बना रहना. मौजूदा समय में यह सबसे अहम कारक है जो बिजनेस की चाह रखने वाले उद्यमियों को सताता है. इसका समाधान यह है कि आप जिस भी बिजनेस को करने की इच्छा रखते हैं, उसकी importance और uniqueness का मैनेजमेंट कैसे करते हैं, इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है.
  3. कम लागत वाले छोटे बिजनेस का सबसे बड़ा फ़ायदा यह होता है कि इन तरह के business ideas की शुरुआत थोड़े पैसों से कर तगड़ा मुनाफा कमा सकते हैं. साथ ही यदि बिजनेस सफल नहीं हो पाता है तो आपके नुकसान का जोखिम भी बहुत कम होता है.
  4. Business Plan बनाते समय बिज़नेस लागत, मार्केटिंगएडवरटाईजमेंट प्लान की लागत का ब्यौरा अलग-अलग तैयार करें, जिससे भविष्य में बिजनेस को सुचारू संचलित करने में समस्या न आये.

आइये अब चलते हैं आज के पोस्ट की ओर और आपको बताते हैं 12 महीने चलने वाले Unique business ideas के बारे में, जिनकी शुरुआत आप Low investment के साथ अपने घर से भी (home based business ideas) आसानी से कर सकते हैं. तो चलिए शुरू करते हैं-

Unique business ideas no.1: Catering Service Business-

भारत में, खानपान व्यवसाय (Catering Business) शुरू करना सबसे लाभदायक और 12 महीने चलने वाला बिजनेस है. खासकर गृहणियों के लिए (home based business idea for house women) इसकी शुरुआत करने के लिए प्रारंभिक निवेश काफी कम (business ideas in hindi with low investment) होता है, साथ ही लाभ कमाने के अवसरों की अच्छी सम्भावना बनी ही रहती है.

खानपान बिजनेस (Catering Service Business) जन्मदिन समारोह की पार्टियों, शादियों, वर्षगाँठ और कॉर्पोरेट/व्यवसायिक आयोजनों में भोजन सेवाएँ प्रदान करने से संबंधित है. साथ ही मनोरंजन स्थल, कार्यालय कार्यक्रम, होटल, अस्पताल व रेस्टोरेंट आदि पर भी भोजन/खाद्य सामग्री की व्यवस्था सेवा प्रदान करना भी शामिल है.

भारत में Catering Service Business की संभावनाएं निरंतर बढ़ती ही जा रही है. औसतन 15-30% वार्षिक वृद्धि की दर से भारत में Catering Business/खानपान उद्योग की प्रगति होने का अनुमान है.

त्योहारों का समय कैटर्स को कमाने और अपने बिजनेस का विस्तार करने का एक उत्कृष्ट अवसर प्रदान करता है क्योंकि लोग त्योहारों के दौरान पार्टियों का आयोजन सबसे ज्यादा होता है. लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को आमंत्रित कर सेवा सत्कार करते हैं.

इसके साथ ही कैटरिंग बिजनेस में पैसा कमाने का एक और बेहतरीन अवसर भारतीय शादियां भी हैं, जो किसी उत्सव से कम नहीं. अमूमन शादी समारोह में भोजन एक महत्वपूर्ण पहलू है, शादियों के भोजन लिए लोग काफी खर्च करते हैं.

लोग घरेलू व इवेंट्स आयोजनों जैसे- बर्थडे पार्टी, पारिवारिक व धार्मिक आयोजन और किट्टी पार्टी आदि आयोजन में भोजन व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए कैटर्स को किराए पर लेते हैं. कॉरपोरेट इवेंट्स जहां भोजन एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, में भी एक कुशल कैटर्स की आवश्यकता होती है.

Catering Service Business/खानपान उद्योग तगड़ा मुनाफा बनाने वाला एक शानदार unique business ideas में से एक है और भारत में कैटरिंग व्यवसाय शुरू करना एक लाभदायक व्यवसाय (Profitable business) साबित हो सकता है.

Unique business ideas no.2: Chocolate Business-

दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली चॉकलेट एक स्वादिष्ट भोजन है, चॉकलेट के चाहने वाले चॉकलेट का नाम सुनते ही मुंह में पानी महसूस करने लगते है. चॉकलेट की लगातार बढती लोकप्रियता के कारण भारत में चॉकलेट कारोबार 12 महीने चलने वाला बिजनेस है, जो तेजी से फल फूल रहा है.

यदि आप चॉकलेट बिजनेस (chocolate factory) की शुरुआत करना चाहते हैं तो लगातार बढ़ती मांग को देखते हुए chocolate business आपके लिए एक मुनाफे का विकल्प साबित हो सकता है. बशर्ते आप इस unique business ideas के business plan की बारीकीयों को गहनता से समझकर निवेश करें.

चॉकलेट बिजनेस को शुरू करने के लिए कितनी लागत की आवश्यकता होती है?

Chocolate making business छोटे स्तर (chocolate shop) पर लगभग 40 हजार से 02 लाख रूपये का निवेश (जिसमें homemade custom chocolate आदि आती है). वहीँ बड़े स्तर पर लागत लगभग 02 लाख से 05 लाख रूपये अथवा उत्पाद की खपत में निर्धारित की जा सकती है.

World chocolate day कब मनाया जाता है?

हर साल 07 जुलाई को world chocolate day मनाया जाता है. इसके अलावा 07 फ़रवरी से 14 फ़रवरी तक चलने Valentine’s week में chocolate की सबसे अधिक डिमांड व खपत होती है.

क्या चॉकलेट बिजनेस शुरू करने के लिए किसी डिग्री की आवश्यकता होती है?

जी नहीं! चॉकलेट बिजनेस अथव चॉकलेट बनाने का बिजनेस (Chocolate making business) शुरू करने के लिए किसी भी प्रकार की डिग्री की आवश्यकता नहीं होती. इच्छुक उद्यमी को चॉकलेट की केमिस्ट्री समझना जरूरी है, जिससे डिमांड के अनुरूप स्वादिष्ट चॉकलेट तैयार की जा सके.

Unique business ideas no.3: Hobby Classes-

हम जानते हैं कि इंसानी स्वभाव super creative होता है. इसका उदहारण वे सभी उपलब्धियां हैं जिन्हें हांसिल कर हमने अपने जीवन को पहले से सुगम बनाया है और निरंतर अपनी creativity को improve करने में भी लगे रहते हैं. असल में रचनात्मकता की तीव्र इच्छा ही वह ability है जो एक समय के बाद कौशल (hobby) में बदल जाती है.

मौजूदा समय में कई ऐसे उद्यम हैं जो केवल और केवल कौशल पर निर्भर है. आप जानते ही हैं कि मौजूदा दौर बढ़ती महंगाई का दौर है, दिन प्रति दिन नौकरियां कम होती जा रही हैं, तो क्यों न ऐसे उद्यम में निवेश किया जाए, जिसकी शुरुआत बहुत ही छोटे स्तर से की जा सके और उस उद्यम को करने में कभी बोरियत (उदासीनता) न लगे?

यही पर concept आ जाता है hobby classes का, जो पूरी तरह से unique business ideas से सम्बंधित है. वर्तमान समय में कई ऐसे startup चलन में आ चुके हैं, जो पूरी तरह से कौशल (hobby) से सम्बंधित हैं, और अच्छा मुनाफा भी बना लेते हैं. असल में hobby classes business ideas पूरी तरह से high profitable business ideas की श्रेणी में गिने जाते हैं, जो 12 महीने चलने वाला बिजनेस में एक है.

यदि आप भी low investment business ideas की तलास में हैं तो hobby classes सबसे सटीक unique business idea आपके लिए साबित हो सकता है. मौजूदा समय में कई प्रकार की hobby classes का स्कोप है. जिन्हें एक छत के नीचे आसानी से शुरू किया जा सकता है. मसलन-

  1. Yoga Classes,
  2. Crafting Classes,
  3. Singing Classes,
  4. Dancing Classes,
  5. Painting Classes,
  6. Kitchen Gardening,
  7. School Project making
  8. Fitness Centers and
  9. Epoxy resin art etc.

क्या hobby class के तहत बिजनेस की शुरुआत करने पर बिजनेस का पंजीकरण करना जरूरी है?

जी हां! यदि आप कमर्शियल तौर पर अपनी hobby classes से मुनाफा कमाते हैं तो आपको अपने उद्यम का पंजीकरण कराना अनिवार्य है. पंजीकरण कराने के लिए आप MSME, GST व स्थानीय प्रशासन से अनिवार्य रूप से संपर्क करें.

Unique business ideas no.4: Aquarium Shop-

किसी भी सफल कारोबार की शुरूआत हमेशा एक शानदार unique business idea से होती है. यदि आप low investment business ideas की खोज में हैं तो aquarium shop जैसा business plan एक कारगर विकल्प साबित हो सकता है.

मछलीघर निर्माण व्यवसाय (aquarium making business) की शुरुआत कम लागत में आसानी से की जा सकती है, साथ ही aquarium business मुनाफे की दृष्टी से हमेशा  उच्च रिटर्न भी (लगभग 30 से 70% तक) प्रदान करता है. मौजूदा समय में biofloc farming व vertical farming का दायरा भी बढ़ रहा है, जिससे भविष्य में इस कारोबार की डिमांड भारी मात्रा में बढ़ने वाली भी है.

वहीँ यदि आप गहन शोध करके aquarium business plan पर काम करते हैं, तो aquarium shop से आप कई स्तर पर मुनाफा भी आसानी से कमा सकते हैं. मसलन-

  1. मीठे व खारे पानी की मछली, केकड़े व अन्य जलीय जंतु बेचकर
  2. मछलीघर में लगाये जाने वाले उपकरण बेचकर
  3. मछली चारा बनाकर बेचना
  4. मछलीघर में की जाने वाली सजावट को बेचकर
  5. वाटर ट्रीटमेंट करके तथा
  6. aquarium cleaning service देकर भी अच्छा मुनाफा बनता है

Aquarium retail stores खोलने के लिए कितनी लागत आती है?

भारत में aquarium shop का business स्टार्ट करने के लिए इच्छुक उद्यमी को शुरूआती चरण में 01 लाख से लेकर 03 लाख रूपये का निवेश करना पड़ सकता है. यह निवेश डिमांड और सप्लाई पर घट-बढ़ सकता है.

Aquarium shop/fish pet shop खोलने के लिए कौन से पंजीकरण कराना अनिवार्य है?

भारत में मछलीघर व्यवसाय स्थापित करने के लिए shop act. license, animal husbandry dept. से NOC certificate व GST लेना जरूरी है.

Unique business ideas no.5: Acrylic Logo Art making business-

मौजूदा दौर में छोटे से छोटा ब्रांड अपने उत्पाद की जागरूकता बढ़ाने के लिए हर प्रकार की प्रभावी मार्केटिंग रणनीतियों को अपनाता है. जिसमें ब्रांड के कई तरह के विज्ञापन भी शामिल होते हैं. Acrylic Glow shine board अन्य विज्ञापनों की अपेक्षा काफी टिकाऊ और ग्राहक को आकर्षित करने वाले माने जाते हैं.

Acrylic sign board design, acrylic wall logo व custom acrylic logo art making business एक ऐसा ही 12 महीने चलने वाले low investment unique business ideas में से एक है, जिसकी शुरुआत बहुत ही कम लागत की जा सकती है और इस बिजनेस में रिटर्न भी बहुत अच्छे मिलते हैं.

Custom Acrylic logo art बनाने के लिए इच्छुक उद्यमी को acrylic sheet (वांछित रंग की), heat gun, super glue व क्राफ्टिंग टूल्स की आवश्यकता होती है. लागत की अगर बात की जाये तो इस कारोबार में लागत मूलरूप से acrylic sheet पर ही आती है. शेष logo designing का काम मैनुअल तरीके से आसानी से किया जा सकता है.

शुरुआती स्तर पर designer acrylic logo base की सुरक्षित कटिंग करने अथवा करवाने के लिए CNC router machine की सहायता लेना सबसे सफल कारगर रणनीति में से एक है.

Acrylic Logo Art making business में मुनाफा कितना होता है?

सामान्य तौर पर रियल एस्टेट बिजनेस के तहत आने वाले Acrylic Logo Art making business में मुनाफा 25 से 50% तक आसानी से बनाया जा सकता है. वहीं यदि custom logo designing के तौर पर काम किया जाए तो मुनाफा 80% अथवा इससे अधिक भी कमाया जा सकता है.

High profitable unique business ideas no 6: Indoor Gardening service-

बीते कुछ सालों से भारत में किचन गार्डनिंग, टेरेस गार्डनिंग व indoor gardening का ट्रेंड तीव्रता से जोर पकड़ता जा रहा है. पौधे जहां वातारवरण की हवा को शुद्ध करते हैं वहीं दूसरी ओर व्यवसायिक दृष्टी से आंकलन करने पर छोटे पौधों से कई स्तरों पर मुनाफा कमाया जा सकता है. जिसमें से एक concept है indoor gardening का.

आज लोग आर्गेनिक फूड खाना, सुन्दर इनडोर प्लांट अपने घर पर लगाना अधिक पसंद करते है. माना जाता है कि सुबह-सुबह हरी-भरी हरियाली देखने मूड फ्रेश हो जाता है, और दिन भर गुस्सा भी न के बराबर ही आता है.

यदि आप ऐसे unique business ideas की तलास में हैं, जिसमें आप कभी भी फेल नहीं होंगे तो Indoor Gardening की service देना आपके लिए एक सफल startup साबित हो सकता है. बशर्ते आप indoor plants management plan को गहनता से समझकर अपनाएं. मसलन-

किचन गार्डनिंग, टेरेस गार्डनिंग व indoor gardening के तहत लगाये जाने वाले पौधों का रोपण समय, पौधों की ग्राफ्टिंग, कटिंग, प्रूनिंग, खाद प्रबंधन व पौधों की सिंचाई आदि के प्रबंधन की जानकारी होना ही पर्याप्त होता है.

असल में घरेलू कृषि (Indoor Gardening) से कृषि के बारे में बहुत कुछ सीखने को मिलता है, वहीं दूसरी ओर आप अपने अर्जित ज्ञान से केवल और केवल मुनाफा ही कमाएंगे.

इंडोर गार्डनिंग क्या है (what is indoor gardening)?

गमलों, ग्रो बैग अथवा सीमित स्थान पर पौधों जैसे- विभिन्न प्रकार की सब्जियों, फलों, जड़ी-बूटियों और फूलों को उगाने और उत्पादन प्राप्त करने की कला को इनडोर गार्डनिंग कहा जाता है.

बागवानी से क्या तात्पर्य है?

अलग-अलग तरीकों से और अलग-अलग जगहों/स्थानों पर पौधों को उगाने की एक प्रक्रिया है, जिसे बागवानी कहा जाता है.

Unique business ideas no.7: Event Decoration service-

यदि आप अपनी सफलता की कहानी खुद लिखना चाहते/चाहती हैं, तो Event Decoration service का business idea आपकी आजमाईस के लिए सबसे शानदार विकल्प है. फैशन के लगातार बदलते दौर में लोग खुद को अन्य से प्रभावी दिखाने की चाह रखते है, साथ ही ऐसा करने के लिए वह अच्छा खासा खर्च भी करने को तैयार रहते है.

इसका उदहारण वे छोटे-छोटे आयोजन/सेलिब्रेशन हैं जो किसी उत्सव से कम नहीं होते. पर क्या आप जानते हैं इन छोटे-छोटे आयोजनों को भव्य स्वरूप देना भी कई प्रकार के unique business ideas की संभावनाओं को पैदा करता है? जिनसे बहुत ही तगड़ा मुनाफा बड़ी ही सरलता से बनाया जा सकता है.

Event Decoration service business एक ऐसा ही कभी न रुकने वाला बिना मंदी का कारोबार है, इस कारोबार को शुरू करने के लिए इच्छुक उद्यमी को पार्टियों में की जाने वाली साजसज्जा (डेकोरेशन) में निपुण होने की आवश्यकता है.

साथ ही यदि आप ग्राहक के बजट के अनुरूप प्रभावी साजसज्जा तैयार कर सकते हैं तो आप इस बिजनेस में बहुत ही तगड़ा मुनाफा बड़ी ही सरलता से बना लेंगे. महिलाएं व गृहणियां डेकोरेशन के क्षेत्र में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती है और फिर वे इस business idea को अपना startup बना लेती हैं.

अक्सर देखा गया है कि creative mindset कभी भी उन घटकों का इस्तेमाल नहीं करता, जिसमे लागत अधिक और मुनाफा कम होता हो. कुछ ऐसा ही mindset आपको भी विकसित करने की आवश्यकता है क्योंकि Event Decoration service business एक low investment unique business ideas में से एक है और creative mindset रखने वाले हर एक व्यक्ति द्वारा किया जा सकता है.

Event Decoration service business से कितना मुनाफा कमाया जा सकता है?

शुरूआती स्तर पर Event Decoration service business से मुनाफा लागत के सापेक्ष न्यूनतम 20% से अधिकतम 150% तक बनाया जा सकता है. इसके अलावा मुनाफा पूरी तरह से की गई प्रभावी साज-सज्जा (डेकोरेशन) पर भी निर्भर करती है.

Unique business ideas no.8: Soft toys business-

खिलौनों का कारोबार कभी न रुकने वाला एक सदाबहार बिजनेस है. यदि आप अपना business startup करने की सोच रहे हैं तो यह कारोबार आपके भविष्य के लिए शानदार मुनाफे का विकल्प साबित हो सकता है.

हमेशा भारी मांग में रहने वाले कारोबारों में एक है मखमली खिलौने का व्यवसाय (soft toys business). जिसे 02 तरीकों से शुरू किया जा सकता है-

  1. मखमली खिलौने बनाने का बिजनेस (soft toys making business)- manufacturing sector
  2. बने बनाये खिलौने की बिक्री कर मुनाफा कमाने से – retail sector

दोनों ही तरीके के स्टार्टअप में तगड़ा मुनाफा है. इसके अलावा इस बिजनेस में समय के साथ हमेशा अनोखापन (uniqueness) बना ही रहता है. जिस कारण इस बिजनेस innovative unique business ideas की श्रेणी में सबसे पहले गिना जाता है.

soft toys making business की शुरुआत करने के लिए इच्छुक उद्यमी को शुरूआती चरण में लगभग 01 लाख से 03 लाख रूपये तक निवेश करना होता है.

वहीं यदि retail sector में लागत की बात की जाए तो शुरूआती चरण में 50 हजार से लेकर 1.50 लाख रूपये के निवेश की आवश्यकता होती है. सॉफ्ट टॉय बनाने के व्यवसाय से 15-20% तक का लाभ (profit margin) सरलता से मिल जाता है, जो व्यवसायिक दृष्टी से अच्छे मुनाफे को इंगित करता है.

सॉफ्ट टॉय (Soft toys) के ग्राहक कौन-कौन होते हैं?

अमूमन किसी भी खिलौने के प्राथमिक ग्राहक छोटे बच्चे ही होते हैं, लेकिन मखमली खिलौनों (soft toys) के प्राथमिक ग्राहक बच्चों के अलावा एक ख़ास युवा वर्ग (love birds) भी होता है. प्रेम का इजहार करने व रूठों को मनाने के लिए सॉफ्ट टॉयज का बड़ी संख्या में आदान-प्रदान गिफ्ट के तौर पर किया जाता है.

Unique business ideas no.9: Cleaning Services business-

महामारी के बाद से ही स्वच्छता सेवाओं का विस्तार बहुत ही तेजी से हुआ है. लोग अब अपनी और अपने आस-पास की स्वच्छता का विशेष ख्याल रखते हैं. स्वच्छता के प्रति बढती जागरूकता ने कई ऐसे unique business ideas की संभावनाओं को पैदा किया है, जिनमें अथाह मुनाफा कमाया जा सकता है.

यदि आप low investment small business idea की तलास में है तो cleaning service business से अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं. देखिये! मौजूदा बाजार में कई ऐसी मशीने उपलब्ध हैं जिनसे लगभग हर एक चीज की सफाई की जा सकती है.

भारत में cleaning service business का विस्तार अभी बड़े-बड़े office, बंगलो व bike/car wash तक ही है, जो कि बहुत ही सीमित दायरे तक है. भविष्य में यह कारोबार बुलंदियों तक जाने वाला है.

क्लीनिंग बिजनेस में किस प्रकार की सर्विस होती हैं?

व्यवसायिक दृष्टी से cleaning service business की बात की जाये तो मैट्रेस, कारपेट क्लीनिंग, ऑफिस व हाउस क्लीनिंग के अलावा bike, car वाशिंग आदि की प्रेशर वाशिंग से सर्विस दी जाती है.

Unique business ideas no.10: Interior Designer business-

यदि आपके भीतर चीजों को व्यवस्थित रखने, चीजों को मल्टीपर्पस यूजफुल बनाने के साथ हमेशा कुछ innovative करने की इच्छा रहती है, घरों का सौंदर्यीकरण व्यवसाय (Interior Designer business) आपके एक सही विकल्प साबित हो सकता है.

Interior-Designing-unique-business-ideas-with-low-investment

केवल बुनियादी आवश्यकताओं के साथ इंटीरियर डिजाइन व्यवसाय शुरू किया जा सकता है, यह पूरी तरह से संभव है. low investment में शुरू होने वाला यह unique business ideas “इंटीरियर डिजाइन व्यवसाय” बाजार में फल-फूल रहा है.

हालांकि मौजूदा बाजार में इस कारोबार कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने कि मिलती है, लेकिन फिर भी कड़ी प्रतिस्पर्धा होने के बावजूद भी इसमें बहुत ही तगड़ा मुनाफा बन जाता है. इसका कारण यह है कि Interior Design Industry कई स्तर पर काम करता है. मसलन-

  1. Commercial interior design
  2. Sustainable interior design
  3. Restoration
  4. Production interior designer
  5. Visual Merchandiser
  6. Exhibition Designer
  7. Interior Decorator
  8. Antique artifacts restoration
  9. Event and Holiday decoration
  10. Interior landscaping
  11. Tiles and stone installation
  12. Bed and Bedding Specialist
  13. Home Storage Solutions
  14. Lighting design

इस कारोबार को छोटे स्तर से शुरू करना सबसे सटीक रणनीति मानी जाती है, जिसे आप भविष्य में विस्तार करने के लिए पर्याप्त अवसर भी मिलते हैं.

Unique business ideas no.11: Custom Packaging business-

मौजूदा बाजार में किसी भी उत्पाद की ब्रांड वैल्यू बनाने के लिए उस उत्पाद की पैकेजिंग सबसे अहम् भूमिका निभाती है. असल में custom packaging जैसे business idea का क्षेत्र अभी तक कई प्रतिभान उद्यमियों के द्वारा अनछुआ ही रहा है.

यदि आप low investment unique business ideas की खोज में हैं और अपना startup करने की सोच रहे हैं तो custom packaging business आपके लिए एक profitable business opportunity साबित हो सकती है.

कस्टम पैकेजिंग की डिजाईन (product boxes design) उत्पाद के आधार पर विभिन्न प्रकार की होती है. ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही स्तरों पर unique packaging की डिमांड होती है. इसके अलावा custom boxes का निर्माण बायोडिग्रेडेबल पैकेजिंग/रीसाइक्लिंग को भी समर्थन देती है.

custom packaging एक विस्तृत क्षेत्र है, जिसमें मुनाफा कमाने की अपार संभावनाएं है और कई प्रकार से कस्टम पैकिंग के काम को अंजाम दिया जा सकता है. जैसे-

  1. नालीदार बक्से (Corrugated Boxes)
  2. पेपर बोर्ड बॉक्स (Paper Board Box)
  3. कठोर बक्से (MDF Boxes)
  4. प्लास्टिक बॉक्सेस (Plastic Boxes)
  5. पॉली बैग (Poly Boxes)
  6. पन्नी सीलबंद बैग (foil sealed bag)
  7. बोतल और कैप पैकेजिंग (Bottle & Cap Packaging)
  8. जूट बैग पैकेज (Jute Bag Package)

एक अच्छी पैकेजिंग डिजाइन क्या मानी जाती है?

एक अच्छी शानदार पैकेजिंग डिजाइन में …. विशेषताएं होना जरूरी है-

आकर्षक- रंग, डिजाइन, लोगो, स्टिकर, टेप और टिशू पेपर के साथ अपने पैकेज को अनुकूलित करके आप अपने उत्पाद की प्रस्तुति को बढ़ा सकते हैं और पूरे पैकेज को और अधिक आकर्षक बना सकते हैं.

अनोखा डिजाईन (unique design)- एक अनोखी डिजाइन पैकेजिंग जो उत्पाद को अन्य सभी से अलग अनुभव दे सके.

अनबॉक्सिंग के दौरान परेशानी मुक्त होना (Feel free)- अनबॉक्सिंग प्रभावशाली होने के साथ-साथ आसान और सरल भी होनी चाहिए. साथ ही packaging box इस प्रकिया से तैयार किया जाना चाहिए, जिससे कचरा कम से कम उत्पन्न हो तथा packaging को पुन: रीसायकल कर उपयोग में लिया जा सके.

ब्रांड का विस्तार करने की क्षमता का होना (potential of band expansion)- custom packing आपके ब्रांड मूल्यों के अनुरूप डिजाइन किया जाना चाहिए, जिसमें ब्रांडिंग सामग्री जैसे- logo, brand color, brand quotation आदि साफ-साफ प्रदर्शित होते हों.

Unique business ideas no.12: Candle making business-

जमाना चाहे कितना भी बदल जाये, लेकिन मोमबत्तियों का हमारे जीवन में अपना एक अलग ही स्थान है. हालांकि बदलते माहौल के चलते पारंपरिक मोमबत्तियों में हमेशा लुभावने व बाजार मांग अनुरूप परिवर्तन होते ही रहते हैं.

जहाँ पुराने ज़माने में एक तरफ मोमबत्तियां अँधेरा दूर करने और घरों को जगमग करने के लिए उपयोग में ली जाती थीं, वही मौजूदा दौर में आधुनिक मोमबत्तियां घरों को जगमग करने के साथ लग्जरी फैशन का समर्थन भी करती हैं.

यदि आप evergreen unique business ideas में निवेश करने की सोच रहे हैं तो candle making business आपके startup के लिए एक सही और सफल विकल्प साबित हो सकता है. आज मोमबत्तियों का उपयोग candle light dinner, meditation, yoga व aroma स्थापित करने आदि में क्रियाओं में बड़ी मात्रा में किया जा रहा है.

असल में candle making business एक low investment business ideas में से एक है, मैनुअल तरीके कैंडल बनाने के लिए भट्टी, मोम (wax), पिगमेंट कलर, फ्रेग्नेंस (perfume) और वांछित डिजाइन के सांचों की ही आवश्यकता होती है.

सांचों का डिजाइन व सुगंध ग्राहक व मार्केट डिमांड के अनुसार ही चुना जाता है. इसके साथ ही मोमबती बिजनेस में दूसरी सबसे अहम् भूमिका निभाती है, इसकी मार्केटिंग और विज्ञापन रणनीति. इस बिजनेस में उतरने से पहले इच्छुक उद्यमी को candle making business plan बनाना सफल होने का पहला कदम माना जाता है.

Candle making business को शुरू करने की लागत कितनी आती है?

मोमबत्ती बनाने का बिजनेस शुरू करने के लिए छोटे स्तर पर लागत लगभग 20 हजार से 01 लाख रूपये तक संभावित है. वही बड़े स्तर की बात की जाए तो बड़े स्तर पर यह लागत लगभग 01 लाख से 03 लाख रुपये अथवा डिमांड व सप्लाई के आधार पर सुनिश्चित की जा सकती है.

अंत में-

तो ये थे Low Investment वाले 12 Unique Business Ideas. हमारा उद्देश्य उन इच्छुक उम्मीदवारों, उद्यमियों, व्यवसायियों, व्यापारियों और कारोबारियों को बेहतर से बेहतरीन जानकारी प्रदान करना है, जो बिजनेस के क्षेत्र में आना चाहते है,

साथ ही एक सफल स्टार्टअप नींव रखने के इच्छुक है तथा एक बेहतर रणनीति बनाकर अपने व्यवसाय को उच्च से उच्चतम शिखर तक पहुंचने के इच्छुक हैं और अपने बिजनेस से अच्छा मुनाफा भी कमाना चाहते हैं.

नोट- किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले वांछित उत्पाद की बाजार/मार्केट पर रिसर्च एवं खपत का आंकलन अनिवार्य रूप से अवश्य करें. ऐसा करने से आपको बिजनेस में आने वाले जोखिम और दिक्कतों का सामना करने में आसानी हो जाएगी और बाजार डिमांड के अनुरूप आप अपने बिजनेस का विस्तार भी अच्छे से कर पाएंगे.

आशा है इस लेख “12 Unique Business Ideas with low investment” से आपको unique business ideas से जुडी जिज्ञासाओं से सम्बंधित आवशयक जानकारी जरूर मिली होगी, साथ ही… यदि कुछ पूछना चाहते हों तो कृपया comment box में जरूर लिखें. लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों व जरूरतमंदों के साथ share करना न भूलें. अभी तक के लिए इतना ही-

शुभकामनाएं आपके कामयाब और सफल व्यापारिक भविष्य के लिए.

धन्यवाद!

Scroll to Top