apple में एंटी-ऑक्सीडेंट, विटामिन-सी, विटामिन-बी और फाइबर प्रचुर मात्रा में पाया जाता है, नियमित रूप से एक apple का सेवन करने से रतौंधी संबंधी परेशानियों से उबरने में लाभ मिलता है.

अभी हाल में apple की नई किस्म हरमन 99 (HRMN 99) तैयार की चुकी है जिसे किसी भी वातावरण में लगाया जा सकता है.

apple की इस किस्म का उत्पादन करना किसी भी इच्छुक किसान के लिए अच्छे लाभ का स्रोत और एक बेहतर भविष्य का विकल्प भी है

HRMN 99 Apple के लिए दोमट व काली दोमट मिट्टी सबसे उपयुक्त मानी गयी है, पौधे को रोपण से पहले गड्ढा 3X3X3 फुट (लंबा, चौड़ा व गहरा) तैयार किया जाता है.

लगभग 15 किलो के साथ NPK 200 ग्राम और दीमक नाशक आदि मिलाकर रोपण स्थान पर छिड़कर 07 हफ्ते के लिए छोड़ दिया जाता है.

किसी भी सीजन में apple farming

हरमन 99 पौधे की रोपाई या बुवाई, दिसम्बर से फ़रवरी महिने में की जाती है. ऐसा इसलिए क्योंकि apple का पौधा शीतकाल में सुप्त अवस्था में रहता है.

साल में एक बार एक पौधे की प्रूनिंग या कटिंग करना जरूरी हो जाता है. हरमन 99 की प्रूनिंग नवंबर से दिसंबर माह के पहले सप्ताह के बीच की जाती है

साल दर साल हरिमन 99 पौधे में फल देने का अनुपात पिछली फसल से बढ़ता जाता है. 10 से 12 सालों बाद HRMN 99 का एक पौधा अधिकतम 80 से 90 किलो तक फल दे सकता है.

औसतन 120 से 150 रुपए प्रति किलो की दर से मध्यम से मध्यम उच्च गुणवत्ता का apple आसानी से मिल जाता है. जबकि HRMN 99 apple की पैदावार करने में नाम मात्र ही खर्च आता है.