कम निवेश में शानदार कमाई के लिए साबुन बनाने का कारोबार (Soap Making Business) इच्छुक उद्यमी के लिए एक सफल कारगर विकल्प हो सकता है.
साबुन ऐसा प्रोडक्ट है, जिसकी मांग हर घर में हमेशा बनी रहती है. एक साबुन हाथ धोने, चेहरा धोने, नहाने या फिर कपड़े धोने वाला भी हो सकता है.
लोगों में अपना बिजनेस शुरू करने की चाहत अब बढ़ने लगी है. जो कहीं न कहीं नौकरी करने की बजाय अपना कारोबार करना चाहते हैं.
बिजनेस नौकरी के मुकाबले जहां तगड़ा मुनाफा कमाने का मौका देता है, वहीं बिजनेस में व्यक्ति कई तरह के बंधनों से भी मुक्त हो जाता है.
यदि आप भी कोई बिजनेस शुरू करने का इरादा रखते हैं, तो साबुन बनाने का कारोबार एक सबसे धांसू बिजनेस आइडिया है, जिसे उद्यमी अपने घर से भी कर सकता है.
व्यवसायिक स्तर पर साबुन बनाने की इकाई स्थापित करने के लिए आपको कम से कम 1000स्क्वेयर फीट जगह की जरूरत होती है.
साबुन बनाने के लिए मशीनों और कच्चे माल में निवेश लागत की आवश्यकता होती है. इसमें मिक्सिंग, प्लोद्दर, मिल्लर, कटिंग व स्टम्पिंग मशीन की आवश्यकता व रॉ मटेरियल की आवश्यकता होती है.
मशीनों और रॉ मटेरियल सहित कुल लागत लगभग 5 से 7 लाख रुपये खर्च करके एक साबुन बनाने की सफल युनिट शुरू की जा सकती है
साबुन बनाने के बिजनेस में सफल होने के लिए जरूरी है कि आपके उत्पाद की क्वालिटी अन्य सामान्य उत्पाद से बेहतर हो. हैंडमेड और मशीन मेड दोनों तरह के साबुनों पर अच्छा मुनाफा बन जाता है.
लघु उद्योग को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार द्वारा मेक इन इण्डिया के तहत प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना (PMEGP) से सरकार लोन भी देती है.