बदलते परिवेश में फैशन का ट्रेंड रोजाना की दर से बदल रहा है, जिस कारण Verity perfumes की मांग में बढ़ोत्तरी हो रही है

करोड़पति बनाने वाला कारोबार

परफ्यूम बनाने में अल्कोहल का इस्तेमाल किया जाता है और हर परफ्यूम में अल्कोहल की मात्रा अलग-अलग होती है

अगर चरणबद्ध तरीके से सुगंधित द्रव्यों के साथ प्रयोगों को किया जाए, तो परिणाम में परफ्यूम एक उत्कृष्ट लाभ भी आसानी से दिला सकता है

Perfume का निर्माण रासायनिक प्रक्रिया के तहत आता है, जिसमें बेस perfume को डायलूट करके वांछित सुगंधों के मिश्रण से तैयार किया जाता है.

मौजूदा बाजार में 03 तरह के परफ्यूमों का चलन है- 1. बॉडी परफ्यूम, 2. एयर फ्रेशनर, 3. इंडस्ट्रियल परफ्यूम जैसे- उत्पाद निर्माण में प्रयोग किया जाने वाला परफ्यूम.

सेंट बनाने के लिए रासायनिक लैब के उपकरण जैसे- बीकर, ड्रापर, नापतौल के जग/मगके साथ मिक्सिंग मशीन के अलावा अन्य एक-दो उपकरणों की आवश्यकता होती है

कारोबार शुरू करने से पहले एक उद्यमी को अपने व्यवसाय का पंजीकरण MSME व GST के तहत कराना जरूरी होता है.

छोटे स्तर पर व्यवसाय शुरू करने इच्छुक उद्यमी को लगभग10,000 रूपये धनराशी की निवेश लागत आती है

करोड़पति बनाने वाला कारोबार

मध्यम से बड़े स्तर पर परफ्यूम बनाने का बिजनेस/कारोबार शुरू करने के लिए 50,000 से लेकर 5 लाख रुपये तक का निवेश करना पड़ सकता है

छोटे से छोटे स्तर पर भी परफ्यूम बिजनेस की लागत पर 02 से 05 गुना तक मुनाफा बड़ी ही सरलता से कमा सकते हैं