यदि आप ऐसे कारोबार को खोज में हैं, जिसे कम पूँजी के साथ घर में शुरू किया जा सकता हो… तो फिटकरी बनाने का कारोबार एक शानदार विकल्प है.

फिटकरी का इस्‍तेमाल आमतौर पर चोट, खरोंच या फिर जलने, कटने के दौरान व आफ्टर सेव और पानी के शुद्धिकरण के लिए भी किया जाता है.

फिटकरी को गर्म पानी में मिलाकर जननांगों को धोने से जननांगों की खुजली में लाभ होता है

Alum Making Business

फिटकरी आर्थिक और सेहत संबंधी समस्याओं के निदान में भी प्रभावशाली है. तंत्र और वास्तु में प्रयोग की जाती है.

फिटकरी बनाने  का कारोबार

व्यवसायिक तौर पर घर से फिटकरी बनाने का कारोबार शुरू करने के लिए Aluminum sulphate, Potassium sulphate व शुद्ध पानी की आवश्यकता होती है.

छोटे स्तर अथवा घर से फिटकरी बनाने के लिए डबल बॉयलर तकनीक का उपयोग किया जाता है.

फिटकरी बनाने  का कारोबार

कारोबार शुरू करने से पहले एक उद्यमी को अपने व्यवसाय का पंजीकरण MSME व GST के तहत कराना जरूरी होता है.

फिटकरी बनाने के बिजनेस में मुनाफा पूरी तरह से उत्पाद की गुणवत्ता पर निर्भर करता है, सामान्य तौर पर 100 ग्राम की एक बट्टी पर 06 रुपये तक मुनाफा कमाया जा सकता है

फिटकरी का उपयोग दूध फाड़कर पनीर बनाने, दांतों को साफ करने व त्वचा जन्य रोगों की रोकथाम में बहुदा किया जाता है.

बेरोजगारी के दौर में फिटकरी बनाने का बिजनेस घर बैठे अच्छा मुनाफा कमाने का low investment वाला शानदार विकल्प है.